जौनपुर: शाहगंज के अयोध्या मार्ग पर स्थित गौशाला के पास रविवार को सात वर्षीय बालक अभिषेक यादव की अपराधियों ने अपहरण कर हत्या कर दी थी. इसका सूचना मिलने पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव और शाहगंज के विधायक शैलेंद्र यादव ललई बालक के घर पहुंचे और पिता दीपचंद यादव से मिले.
बीजेपी सरकार में अपराधियों का रामराज्य: ललई यादव - विधायक शैलेंद्र यादव ललई
जौनपुर में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव और शाहगंज के विधायक शैलेंद्र यादव ललई मृतक बालक के पिता से मिले. साथ ही इन लोगों ने कहा कि मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जानी चाहिए.
![बीजेपी सरकार में अपराधियों का रामराज्य: ललई यादव मृतक बालक के पिता से मिले सपा नेता.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10120909-thumbnail-3x2-image.jpg)
सपा विधायक ललई यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. अपहरण कर हत्या करने की घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए और एक महीने के अंदर अपराधियों को सजा हो, जिससे समाज में फिर ऐसी घटना करने से लोगों में भय व्यापत रहे.
जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि आज जिस तरह की घटना भाजपा सरकार में घट रही है, वह यह साफ दर्शा रही है कि राज्य सरकार पंगु हो गई है. इससे यही प्रतीक हो रहा कि यह सरकार अपराधियों के लिए रामराज्य साबित हो रही है. ऐसी घटना से तो अब अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर भेजने से खौफ खा रहे हैं. सरकार से मांग है कि मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाए.