जौनपुर: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और जिले के मल्हनी से विधायक पारसनाथ यादव का शुक्रवार को लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 71 साल के थे. पारसनाथ यादव के निधन से प्रदेश के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई. उन्हें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का बेहद करीबी माना जाता था.
मिनी मुलायम के नाम से जाने जाते थे पारसनाथ यादव
समाजवादी पार्टी के मजबूत स्तंभ के रूप में पारसनाथ यादव की बड़ी पहचान थी. उन्हें मिनी मुलायम भी कहा जाता था. क्योंकि1977 से उन्होंने मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर सपा को मजबूत करने का काम किया था. जौनपुर जिले में उनका गढ़ ऐसा था कि उन्हें डिगाने में बड़े-बड़े नेताओं के हाथ पांव फूल गए.