उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा प्रत्याशी लकी यादव का पलटवार, बीजेपी नेता नहीं बचा पाएंगे प्रत्याशी की जमानत

यूपी के जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसके लिए पार्टियों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया. वहीं ईटीवी भारत बात करते हुए सपा प्रत्याशी लकी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़े नेताओं की सियासी रैली और जनसभाएं इसलिए हो रही है कि किसी तरह सत्ता पक्ष के उम्मीदवार की जमानत बचाई जा सके.

सपा प्रत्याशी लकी यादव.
सपा प्रत्याशी लकी यादव.

By

Published : Oct 30, 2020, 9:40 PM IST

जौनपुरः जिले मल्हनी विधानसभा में आगामी 3 नवंबर को उपचुनाव होने हैं. सभी सियासी दलों ने यहां पर अपना चुनावी प्रचार तेज कर दिया है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी की मजबूत पकड़ रही है. मल्हनी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. लकी यादव का कहना है कि मल्हनी की जनता स्वर्गीय पारसनाथ यादव को श्रद्धांजलि देना चाह रही है. मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में पिता द्वारा किए गए विकास के कारण उन्हें याद किया जाता है. समाजवादी सरकार में विकास के लिए सतत प्रयास का निश्चय लिए स्वर्गीय पारसनाथ यादव जी के पद चिन्हों पर चलने की कोशिश करूंगा और इसमें मल्हनी की जनता भरपूर सहयोग भी दे रही है.

मल्हनी विधानसभा सीट उपचुनाव.

मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने लकी यादव को मैदान में उतारा है. लकी यादव के पिता स्वर्गीय पारसनाथ यादव दो बार मल्हनी के विधायक रहें . उनके निधन के बाद सपा ने उनके पुत्र लकी को मैदान में उतारा है. लकी यादव ने कहा की मल्हनी की जनता ने 2022 तक के लिए पिता जी को विधायक चुना था, लेकिन उनके निधन के बाद से इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने की कोशिश करूंगा.

सियासी बदजुबानी तेज होने के सवाल पर लकी यादव का कहना है कि हताश और निराश होकर विपक्षी पार्टियां इस तरह के बयान दे रही हैं. बड़े नेताओं की सियासी रैली और जनसभाएं इसलिए हो रही है कि किसी तरह सत्ता पक्ष के उम्मीदवार की जमानत बचाई जा सके. भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान नेतृत्व द्वारा लगातार राजनीतिक सभाएं की जा रही हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा समेत सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम दो-दो बार मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में लग रहा है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सत्ता पक्ष किस तरह से हताश और परेशान है.

मल्हनी के विकास के सवाल पर लकी यादव ने कहा कि पिताजी के किए कार्यों को जो अधूरा रह गया है, सबसे पहले पूरा किया जाएगा. उसके बाद यहां की जो सड़कें हैं. उसको भी सही कराने का काम किया जाएगा. क्योंकि पिछले साढ़े 3 साल से बीजेपी की सरकार ने व्यवहार सही से नहीं किया है. जिसके कारण मल्हनी का विकास नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details