जौनपुरः जिले मल्हनी विधानसभा में आगामी 3 नवंबर को उपचुनाव होने हैं. सभी सियासी दलों ने यहां पर अपना चुनावी प्रचार तेज कर दिया है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी की मजबूत पकड़ रही है. मल्हनी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. लकी यादव का कहना है कि मल्हनी की जनता स्वर्गीय पारसनाथ यादव को श्रद्धांजलि देना चाह रही है. मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में पिता द्वारा किए गए विकास के कारण उन्हें याद किया जाता है. समाजवादी सरकार में विकास के लिए सतत प्रयास का निश्चय लिए स्वर्गीय पारसनाथ यादव जी के पद चिन्हों पर चलने की कोशिश करूंगा और इसमें मल्हनी की जनता भरपूर सहयोग भी दे रही है.
मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने लकी यादव को मैदान में उतारा है. लकी यादव के पिता स्वर्गीय पारसनाथ यादव दो बार मल्हनी के विधायक रहें . उनके निधन के बाद सपा ने उनके पुत्र लकी को मैदान में उतारा है. लकी यादव ने कहा की मल्हनी की जनता ने 2022 तक के लिए पिता जी को विधायक चुना था, लेकिन उनके निधन के बाद से इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने की कोशिश करूंगा.