उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यहां आवारा पशुओं से फसल की रक्षा करते हैं सलमान और निरहू - जौनपुर परसोली गांव

जौनपुर के किसानों की फसलों की सुरक्षा धोक कर रहे हैं. वे दिन-रात आवारा पशुओं और पक्षियों से किसानों की फसल बचा रहे हैं. किसानों ने अपनी फसलें बचाने के लिए खेत में इंसान की शक्ल में पुतले खड़े किए हैं. इनके नाम सलमान खान और निरहू सबसे ज्यादा चर्चित हैं.

सलमान और निरहुं
सलमान और निरहुं

By

Published : Jan 6, 2020, 11:36 AM IST

जौनपुरःकिसान इन दिनों आवारा पशुओं से अपनी फसल बचाने के लिए काफी परेशान हैं. जिले के किसानों की धान की खेती को आवारा पशुओं ने बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया था. इसके चलते अब गेहूं की फसल बचाने के लिए किसानों ने नए प्रयोग किये हैं. जनपद के परसोली गांव में किसानों ने अपनी फसल को इन छुट्टा पशुओं से बचाने के लिए इंसान की शक्ल में पुतले खड़े किए हैं, जिनको ग्रामीण धोक कहते हैं.

देखें स्पेशल रिपोर्ट.

इसके साथ ही पुतलों को बकायदा कोट-पैंट से लेकर महिलाओं की वेशभूषा में तैयार किया जाता है. किसानों ने इन धोक का नामकरण भी कर रखा है. इन पुतलों में सलमान खान और निरहू नाम के पुतले खासे चर्चित हैं, तो वहीं गांव के अन्य लोगों के नाम पर भी पुतले बनाए गए हैं, जो छुट्टा पशुओं से उनकी फसलों की सुरक्षा कर रहे हैं.

ग्रामीणों का मानना है कि दिन में तो वह अपनी फसलों की रक्षा कर लेते हैं, लेकिन रात में यह पुतले ही उनकी फसलों को आवारा पशुओं से बचाते हैं. इतना ही नहीं गांव के ग्रामीणों ने इन पुतलों का नामकरण भी कर रखा है. उनके पुतलों के नाम में सलमान खान और निरहू सबसे ज्यादा चर्चित हैं.

किसान अजीत कहते हैं कि रात में छुट्टा पशु इनको देखकर खेत में नहीं जाते हैं क्योंकि उनको यह आदमी के रूप में दिखाई देते हैं. किसानों का यह प्रयोग कामयाब होता दिखाई दे रहा है. महिला किसान निर्मला का कहना है कि जब से इन पुतलों को खेतों में लगाया है, आवारा पशु उनके खेतों में नहीं आ रहे हैं.

पढे़ं- जौनपुर: अंग्रेजों के शासन काल से यह समुदाय कर रहा सफेद तिल की खेती

ABOUT THE AUTHOR

...view details