जौनपुर:त्योहार आते ही बाजार में खाद्य पदार्थों में मिलावट की संभावना बढ़ जाती है. हर दुकान पर मिठाइयों की भरमार रहती है. वहीं त्योहार पर खुशियों के लिए मिठाइयों के चलन की परंपरा सदियों पुरानी है, लेकिन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अब लोग ऐसी मिठाइयों को पसंद करने लगे हैं, जिनमें मिलावट की संभावना कम हो. होली के मौके पर लोग गुझिया और बेसन की बनी हुई मिठाइयों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं, क्योंकि इन मिठाइयों में मिलावट की संभावना कम होती है. जबकि खोवे और छेने की मिठाइयों की मांग सबसे कम है. बड़े दुकानदार भी अब लोगों की पसंद के अनुसार खोवे और छेने की मिठाइयां होली के अवसर पर कम बना रहे हैं.
पसंद की जा रही गुझिया
होली के त्योहार के चलते बाजारों में काफी रौनक देखी जा रही है, क्योंकि अब लोग त्योहार पर खुशियां बांटने के लिए रंग गुलाल के साथ मिठाइयां भी खरीद रहे हैं. बिना मिठाइयों की किसी भी त्योहार में मिठास नहीं आती है. मिलावट की संभावना को देखते हुए अब लोग खोवे और छेने की मिठाइयों से दूरी बनाने लगे हैं, जबकि गुझिया और बेसन की मिठाइयों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं.