जौनपुर: लोकसभा चुनाव के चार चरण पूरे हो चुके हैं. अभी भी तीन चरण शेष हैं. जौनपुर की दोनों लोकसभा सीटों का चुनाव छठे चरण में होना है. वहीं शहर में तीनों गोमती पुल और कई हिस्सों में इन दिनों भगवा रंग के झंडे लगे हैं. ये झंडे किसी दल के नहीं है, फिर भी चुनाव प्रेक्षक ने इन्हें हटाने के निर्देश दिए हैं.
भगवा झंडों को शहर से हटाने के चुनाव पर्यवेक्षक ने दिए आदेश.
- प्रशासन के अधिकारी इन भगवा रंग के झंडों को हटाने में जुट गए हैं.
- आचार संहिता को देखते हुए इन झंडों से चुनाव में माहौल खराब हो सकता है.
- निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव पर्यवेक्षक का ये बड़ा आदेश है, जिसके चलते प्रशासन को अपने कर्तव्यों की याद आई है.
- जिले के सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि चुनाव पर्यवेक्षक ने शहर में सरकारी जगहों पर लगे इन भगवा झंडों को हटाने का आदेश दिया है, जिसके तहत काम किया जा रहा है.