उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जौनपुर: भगवा झंडों को शहर से हटाने के चुनाव पर्यवेक्षक ने दिए आदेश

By

Published : May 1, 2019, 2:39 PM IST

जौनपुर में चुनाव पर्यवेक्षक को अपने भ्रमण के दौरान शहर में बड़ी संख्या में भगवा रंग के झंडे लगे हुए दिखाई दिए. उन्होंने जिला प्रशासन को इन भगवा रंग के झंडों को तत्काल हटाने का आदेश दिया है. इन झंडों से आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावित हो रही है.

झंडे हटवाए गए

जौनपुर: लोकसभा चुनाव के चार चरण पूरे हो चुके हैं. अभी भी तीन चरण शेष हैं. जौनपुर की दोनों लोकसभा सीटों का चुनाव छठे चरण में होना है. वहीं शहर में तीनों गोमती पुल और कई हिस्सों में इन दिनों भगवा रंग के झंडे लगे हैं. ये झंडे किसी दल के नहीं है, फिर भी चुनाव प्रेक्षक ने इन्हें हटाने के निर्देश दिए हैं.

भगवा झंडों को शहर से हटाने के चुनाव पर्यवेक्षक ने दिए आदेश.
  • प्रशासन के अधिकारी इन भगवा रंग के झंडों को हटाने में जुट गए हैं.
  • आचार संहिता को देखते हुए इन झंडों से चुनाव में माहौल खराब हो सकता है.
  • निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव पर्यवेक्षक का ये बड़ा आदेश है, जिसके चलते प्रशासन को अपने कर्तव्यों की याद आई है.
  • जिले के सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि चुनाव पर्यवेक्षक ने शहर में सरकारी जगहों पर लगे इन भगवा झंडों को हटाने का आदेश दिया है, जिसके तहत काम किया जा रहा है.

झंडों से आदर्श चुनाव आचार संहिता हो रही प्रभावित

  • लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता का पालन करना आवश्यक होता है.
  • जौनपुर की दोनों लोकसभा सीटों के लिए इन दिनों जिले में पांच पर्यवेक्षक की तैनाती है.
  • चुनाव पर्यवेक्षक को अपने भ्रमण के दौरान शहर में बड़ी संख्या में भगवा रंग के झंडे लगे हुए दिखाई दिए.
  • उन्होंने जिला प्रशासन को इन भगवा रंग के झंडों को तत्काल हटाने का आदेश दिया है.
  • इन भगवा रंग के झंडों से आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावित हो रही है.
  • जिला प्रशासन कोई झंडे 24 घंटे के अंदर हटाने हैं, जिसको लेकर प्रशासन कार्रवाई में जुट गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details