जौनपुर:आजाद भारत के लिए 15 अगस्त सिर्फ एक तारीख ही नहीं बल्कि उस आजादी का जश्न है, जिसके लिए कितने ही वीर जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाई, कितने ही महान नायकों ने जेल में यातनाएं सही. वहीं जिले के वीर नायकों ने भी आजादी के आंदोलन में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई थी.
जिले का हौज गांव क्रांतिकारियों के गांव के रूप में जाना जाता है. इस गांव के 16 क्रांतिकारियों ने 5 जून 1857 को अंग्रेजों की एक टोली की गोली मारकर हत्या कर दी. इन क्रांतिकारियों ने उनके शवों को जमीन में दफना दिया. इस घटना के बाद एक ही परिवार के 15 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई. वही एक व्यक्ति को काला पानी की सजा दी गई.
गांव में शहीदों के नाम पर मेले का आयोजन होता है-
इस घटना से पूर्वांचल में आजादी के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की क्रांति फैल गई. आजादी के पर्व 15 अगस्त के करीब आते ही लोगों के जेहन में शहीदों की यादें फिर से ताजा हो जाती है. आज भी स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आने से गांव के शहीद स्मारक पर शहीदों के नाम पर मेले का आयोजन किया जाता हैं. शहीद क्रांतिकारियों के इस परिवार की पांचवी पीढ़ी आज भी गांव में रह रही है, जिनके पास अपने वीर शहीदों की कुछ यादें सहेजी हुई रखी हैं. उन यादों वह याद करके वह गर्व की अनुभूति करते हैं.
कैसे हुई हौज गांव से क्रांति की शुरुआत-
जिले का हौज गांव को 16 शहीद क्रांन्तिकारीयों के चलते जाना जाता है. ये सभी क्रन्तिकारी चौहान राजपूत थे. इस परिवार की पांचवी पीढ़ी चल रही है. परिवार के वरिष्ठ नागरिक चिंताहरन सिंह जीवित है, जो उस दौर की पूरी घटना का जीवन्त वृतांत को आज भी कुछ कागजों में सहेजे है. वह बताते हैं उनका गांव आजादी के पहले से ही बनारस नेशनल हाईवे पर स्थित है. यह गांव चौहान राजपूतों का गांव बोला जाता है. गांव के पास ही अंग्रेजों की एक टुकड़ी रहती थी, जिसमें सार्जेंट वुड नाम का अंग्रेज था.
क्रांतिकारीयों ने अंग्रेजों को खत्म करने की बनाई थी योजना-
उन दिनों प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन की क्रांति के चलते अंग्रेज बिग वुड के नेतृत्व में अंग्रेजों की टुकड़ी हाईवे के रास्ते बनारस जा रही थी. इस सूचना पर उनकी ही परिवार के बाल दत्त सिंह ने इन अंग्रेजों को खत्म करने की योजना बनाई. परिवार के बड़े होने के नाते बाल दत्त सिंह के साथ और भी युवक आ गए. 5 जून 1857 को गांव के बाहर पुलिया के समीप अंग्रेजों की पूरी टोली को घेरकर मार दिया गया, जिसमें सार्जेंट बिग वुड भी शामिल था. इस घटना की सूचना पूरे पूर्वांचल में आग की तरह फैल गई. फिर अंग्रेज की कोर्ट में इसका मुकदमा चला जिसके बाद उनके परिवार के 15 लोगों को तीन बार में फांसी दी गई. जबकि बाल दत्त सिंह जो फरार हो चुके थे उनको बाद में पकड़कर काला पानी की सजा दी गई.
पहले चरण की फांसी पाने वाले
7 जून 1858
- मुखी
- रमेशर
- भान
- परसन
- शिवपाल