उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: युवक की मौत के बाद बवाल, एसओ सहित 12 पुलिसकर्मी घायल - policemen injured in jaunpur

जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार में शुक्रवार देर शाम अंडे की दुकान पर तीन दोस्तों में किसी बात को लेकर कहासुनी व मारपीट हो गई. इस विवाद में एक युवक की मौत हो गई. हत्या के बाद हुए बवाल में थाना अध्यक्ष सराय ख्वाजा सहित 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

जौनपुर में बवाल
जौनपुर में बवाल

By

Published : May 7, 2022, 7:44 AM IST

Updated : May 7, 2022, 9:43 AM IST

जौनपुर: गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार में शुक्रवार देर शाम अंडे की दुकान पर तीन दोस्तों में किसी बात को लेकर कहासुनी व मारपीट हो गई. विवाद में एक युवक की मौत हो गई. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब 3 किलोमीटर एरिए में जमकर उत्पात मचाया है. कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, थाना अध्यक्ष सराय ख्वाजा सहित 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए. सूचना मिलने पर देर रात डीएम व एसपी घटनास्थल परपहुंचे. मौके पर पुलिस फोर्स और पीएसी को तैनात कर दिया गया है. घटना में जय हिंद नाम के प्रधान की भूमिका सामने आई है. ग्राम प्रधान सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व अखाड़े पर इन लोगों का विवाद हुआ था. इसके चलते आज यह वारदात हुई.

जानकारी देते एसएसपी

ग्रामीणों ने युवक की मौत की सूचना के बाद एंबुलेंस को आग के हवाले कर दिया और एसओ गौराबादशाहपुर के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. कुछ अन्य वाहनों के शीशे भी चकनाचूर कर दिए. उसके बाद प्रसाद पॉलीटेक्निक चौराहे पर जाम लगा दिया. वहीं, घटना में आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस इसके पीछे पुरानी रंजिश बता रही है. वहीं, घटना के बाद मौके पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और एसएसपी अजय साहनी ने मोर्चा संभाला है. एसएसपी और डीएम ने मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने बताया कि तीन दोस्त देर शाम अंडे की दुकान पर अंडा खा रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया.

यह भी पढ़ें:श्रावस्‍ती: रेप का विरोध करने पर मह‍िला से हैवान‍ियत, फोड़ीं दोनों आंख

विवाद के दौरान दुकान पर रखे चाकू से तीनों अंकित, बादल यादव और गोलू ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया. इस हमले में बादल यादव की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अंकित और गोलू भी घायल हो गए. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अंकित की हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया. वहीं, गोली का पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, एसएसपी ने बताया कि इस मामले में एक ग्राम प्रधान की भूमिका संदिग्ध है. इसकी जांच कराई जा रही है. उसको और उसके चार अन्य साथियों को हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 7, 2022, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details