जौनपुर: गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार में शुक्रवार देर शाम अंडे की दुकान पर तीन दोस्तों में किसी बात को लेकर कहासुनी व मारपीट हो गई. विवाद में एक युवक की मौत हो गई. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब 3 किलोमीटर एरिए में जमकर उत्पात मचाया है. कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, थाना अध्यक्ष सराय ख्वाजा सहित 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए. सूचना मिलने पर देर रात डीएम व एसपी घटनास्थल परपहुंचे. मौके पर पुलिस फोर्स और पीएसी को तैनात कर दिया गया है. घटना में जय हिंद नाम के प्रधान की भूमिका सामने आई है. ग्राम प्रधान सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व अखाड़े पर इन लोगों का विवाद हुआ था. इसके चलते आज यह वारदात हुई.
ग्रामीणों ने युवक की मौत की सूचना के बाद एंबुलेंस को आग के हवाले कर दिया और एसओ गौराबादशाहपुर के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. कुछ अन्य वाहनों के शीशे भी चकनाचूर कर दिए. उसके बाद प्रसाद पॉलीटेक्निक चौराहे पर जाम लगा दिया. वहीं, घटना में आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस इसके पीछे पुरानी रंजिश बता रही है. वहीं, घटना के बाद मौके पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और एसएसपी अजय साहनी ने मोर्चा संभाला है. एसएसपी और डीएम ने मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने बताया कि तीन दोस्त देर शाम अंडे की दुकान पर अंडा खा रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया.