जौनपुर:सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में बच्चों के विवाद में दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इसमें 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. संघर्ष के दौरान दोनों समुदायों ने एक-दूसरे के 8 छप्परों को भी जला दिया गया. घटना की सूचना पर जिलाधिकारी समेत जनपद की भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया.
देर रात हुई इस घटना में दर्जनभर से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. मामला बच्चों के विवाद से शुरू हुआ था. इससे गुस्साए एक पक्ष के सैकड़ों लोग जुट गए और दूसरे पक्ष के लड़कों को घेरकर मारना-पीटना शुरू कर दिया.
तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. दोनों पक्ष से कई बच्चे हुए घायल
इसमें एक पक्ष के 6 तो दूसरे पक्ष के 3 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. इससे गुस्साए लोगों ने 8 फूस के छप्पर जला दिए. वहीं एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने छप्पर खुद जलाया है. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर एसपी, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह समेत मौके पर भारी संख्या पुलिस फोर्स पहुंच गई. फिलहाल पूरे गांव में भारी पुलिस बल तैनात है.
गांव में पुलिस बल की तैनाती
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि दो पक्षों में बच्चों को लेकर विवाद हुआ, जिसमें आगजनी की घटना भी हुई है. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है. गांव में इनकी सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है.
दोषियों पर होगी एनएसए की कार्रवाई
वहीं, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि भदेठी गांव में दो पक्षों में विवाद में कई छप्पर जलाए गए हैं. नुकसान का जायजा लिया जा रहा है. मदद के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.