जौनपुरःरोबोट 'शालू' (Robot Shalu) एक भारतीय कृत्रिम बुद्धि (Artificial Intelligence) वाली सामाजिक और शैक्षिक मानवीय रोबोट है. जिसे जौनपुर के दिनेश कुंवर पटेल ने विकसित किया है. दिनेश वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय आईआईटी बाम्बे में कम्प्यूटर साइंस के शिक्षक हैं. दिनेश कुंवर पटेल का कहना है कि रोबोट 'शालू' हैनसन रोबोटिक्स के रोबोट सोफिया की तरह ही है. उन्होंने बताया कि रोबोट 'शालू' को घर में पड़े बेकार वस्तुओं का प्रयोग करके अपने घर में ही बनाया. इसके लिए दिनेश को तीन साल का वक्त लगा. शालू विश्व की पहली मानवीय रोबोट है, जो 9 भारतीय और 38 विदेशी भाषाएं बोलने में सक्षम है. इसकी तुलना कई बड़ी रोबोटिक्स कंपनियों के महंगे रोबोटों से की जा सकती है.
शालू को आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी धनबाद, एनआईटी दुर्गापुर, केजे सोमैया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड कॉमर्स मुंबई ने अपने टेक फेस्ट में भी शामिल किया. यहां रोबोट शालू ने प्रोफेसर्स व विद्यार्थियों से बात की और उनके प्रश्नों का उत्तर भी दिया. शालू को विज्ञान और तकनीकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित अन्तरराष्ट्रीय विज्ञानं मेला 'इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2021-22' में भी शामिल किया गया था.
ये भी पढ़ेंःWhatsApp Feature : आपत्तिजनक संदेशों से बचने के लिए एडमिन को Delete for everyone की सुविधा