उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: हथियारबंद बदमाशों ने बैंक मित्र की 2 लाख 40 हजार की लूट

जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र में दिनहाड़े बैंक मित्र से 2 लाख 40 हजार रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गए. वहीं बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सिटी द्वारा तीन टीमों का गठन किया गया है.

जौनपुर में बैंक मित्र के साथ लूट.

By

Published : Oct 26, 2019, 12:37 PM IST

जौनपुर:जलालपुर थाना क्षेत्र के कुसिया गांव में हथियारबंद बदमाशों ने असलहे की नोक पर बैंक मित्र से 2 लाख 40 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

जानकारी देते एसपी सिटी.
जलालपुर थाना क्षेत्र में सहज सेवा केंद्र का मुनेश राजभर द्वारा संचालन किया जाता है. मुनेश यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 1 लाख 68 हजार रुपये निकालकर घर जा रहे थे. मुनेश कुसिया गांव पहुंचे ही थे कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने टक्कर मार दी, जिससे मुनेश गिर गए.

बदमाशों ने मौका पाते ही उसका रुपये वाला बैग लेकर भागने लगे. मुनेश राजभर के शोर मचाने पर रास्ते से गुजर रहे राजन सिंह नामक युवक ने बदमाशों का पीछा किया. इस दौरान बदमाशों ने खुद को घिरता देख राजन पर फायरिंग करना शुरू कर दिया.

इस फायरिंग में राजन के पैर पर गोली लग गई. हालत गंभीर होने पर घायल राजन को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक मुनेश के पास पहले से भी कुछ रुपये थे. वहीं घटना में कुल दो लाख चालीस हजार रुपये की लूट होना बताया जा रहा है .

ये भी पढ़ें: एक मंच से बैंकों ने जरूरतमंदों को बांटे लोन, सैकड़ों चेहरे खिले

बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
- डॉक्टर अनिल कुमार पांडेय, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details