जौनपुर: जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र में नवविवाहिता के साथ घर के बाहर से नकाबपोश बदमाशों ने जेवरात लूटे. नवविवाहिता के द्धारा विरोध करने पर अपराधियों ने रस्सी से गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की. इससे नवविवाहिता घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है.
क्या है मामला
- मामला जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र का है.
- घर के बाहर बदमाशों ने जेवरात लूटने के बाद रस्सी से गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की.
- बदमाशों का विरोध करने पर गला दबाकर मारने की कोशिश की गयी.
- महिला के शोर मचाने पर परिवार वाले पहुंचे तो बदमाश भाग निकले.
- घायला अवस्था में नवविवाहिता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- नवविवाहिता के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.
- घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.