जौनपुर: मछलीशहर इलाके के चुंगी चौराहे के पास दिन दहाड़े लूट का मामला सामने आया है. यहां एक्सिस बैंक के कर्मचारियों को बंधक बनाकर तीन बदमाशों ने 14 लाख 95 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने बैंक में पैसा जमा करने आए एक व्यक्ति से भी 9 लाख लूट लिए हैं. वहीं कैश काउंटर पर रखे पैसों को भी बैग में भरकर बदमाश फरार हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की पहचान करने में जुटी है.
जानिए पूरी घटना
- चुंगी चौराहे पर स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में हेलमेट लगाकर कुछ बदमाश अंदर घुस गए.
- इसके बाद उन्होंने गेट बंदकर सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया.
- बदमाशों ने कैशियर के पास रखे 14 लाख 95 रुपये लूटकर बाइक से फरार हो गए.
- बैंक मैनेजर ने घटना की जानकारी डॉयल 100 को दी.
- पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी है.