उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: हेलमेट पहने बदमाशों ने बैंककर्मियों को बंधक बनाकर 14 लाख लूटे

उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित मछलीशहर इलाके में बदमाशों ने बैंक में 14 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक नकाबपोश बदमाश हेलमेट पहनकर आए थे.

बैंक से लाखों की लूट.

By

Published : Nov 16, 2019, 3:35 PM IST

जौनपुर: मछलीशहर इलाके के चुंगी चौराहे के पास दिन दहाड़े लूट का मामला सामने आया है. यहां एक्सिस बैंक के कर्मचारियों को बंधक बनाकर तीन बदमाशों ने 14 लाख 95 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने बैंक में पैसा जमा करने आए एक व्यक्ति से भी 9 लाख लूट लिए हैं. वहीं कैश काउंटर पर रखे पैसों को भी बैग में भरकर बदमाश फरार हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की पहचान करने में जुटी है.

बैंक से लाखों की लूट.

जानिए पूरी घटना

  • चुंगी चौराहे पर स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में हेलमेट लगाकर कुछ बदमाश अंदर घुस गए.
  • इसके बाद उन्होंने गेट बंदकर सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया.
  • बदमाशों ने कैशियर के पास रखे 14 लाख 95 रुपये लूटकर बाइक से फरार हो गए.
  • बैंक मैनेजर ने घटना की जानकारी डॉयल 100 को दी.
  • पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव में किसानों का प्रदर्शन उग्र, वाहनों में की तोड़फोड़

एक्सिस बैंक में तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बैंक से 14 लाख की लूट की गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है.
-रविशंकर छवि, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details