जौनपुर: जनपद में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. चार दिन पहले बदलापुर थाना क्षेत्र के लमहन के पास एक बैंक मित्र से दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने 83 हजार रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.
बताया जा रहा है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के डड़वा गांव के पास 29 जुलाई को बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से 83 हजार की लूट हुई थी. इस मामले में पुलिस ने मोनू यादव नाम के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 41,600 रुपये भी बरामद किए हैं. घटना में शामिल एक अन्य बदमाश की तलाश की जा रही है.
अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाया जा रहा है अभियान
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित अपराधियों के खिलाफ इन दिनों अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के क्रम में बदलापुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. 29 जुलाई को दिनदहाड़े डड़वा के पास एक बैंक मित्र रामकिशन बिंद से बाइक सवार दो बदमाशों ने 83 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से लूट का 41,600 भी बरामद हुआ है.
दूसरे साथी की तलाश जारी
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि महराजगंज थाना क्षेत्र के लमहन गांव निवासी बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक राम किशन बिंद को 29 जुलाई को दिन में बाइक सवार बदमाशों ने डड़वा गांव के पास लूट लिया था. घटना के बाद अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कर तलाश की जा रही थी. पूछताछ में उसकी पहचान प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र का मोनू यादव उर्फ प्रशांत के रूप में हुई. उसके पास से लूट में प्रयुक्त बाइक और 41,600 रुपये भी बरामद कर लिया गया है. लूट के शेष रुपये उसके साथी के पास है, जिसकी पुलिस को तलाश है.