जौनपुरः शाहगंज में पैसा कलेक्शन करके बोलेरो से निकले रेडियम कंपनी के कर्मचारी से बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग लूट लिया. घटना का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी गयी है.
प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी से लूट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - जौनपुर में लूटे पैसे
यूपी के जौनपुर में तमंचे के बल पर पैसा कलेक्शन करने पहुंचे कर्मचारी से बदमाशों ने पैसों से भरा बैग लूट लिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
कलेक्शन करने पहुंचा था कर्मचारी
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के इमरान गंज बाजार स्थित ऑनलाइन प्रोडक्ट को सप्लाई करने वाली कंपनी का ऑफिस है. इस कंपनी का रेडियम कंपनी से पैसे कलेक्शन करने का कांट्रैक्ट है. सोमवार को रेडियम कंपनी के कर्मचारी पवन कुमार जिला मुख्यालय से बोलेरो से ड्राइवर के साथ कलेक्शन करने आये थे. नगर के विभिन्न स्थानों से कलेक्शन करके क्षेत्र के इमरान गंज बाजार स्थित इलास्टिक रन फ्लिपकार्ट ऑफिस से पांच लाख पचास हजार सात सौ रुपये लेकर जैसे ही नीचे उतरे, पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाश वहां पहुंच गए.
आरोपियों की जांच में जुटी पुलिस
बदमाशों ने असलहे के बल पर पवन कुमार से रुपयों से भरा बैग छीन लिया. इसके बाद वह बाइक पर सवार होकर असलहा लहराते हुए शाहगंज की तरफ भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस लूट की घटना को संदिग्ध मानते हुए हर पहलू पर जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस की माने तो कर्मचारी के पास से 13 लाख रुपये बरामद किये गये हैं. पुलिस के अनुसार कर्मचारी का कहना है कि उसी के कंपनी में काम करने वाले दो लोग बैग चेक करने के बहाने उसका बैग लेकर चले गये. हालांकि वीडियो में स्पष्ट रूप से झलक रहा है कि दोनों लोगों ने बैग छीनकर बैग ले लिया.