जौनपुर: देश में कोरोना की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं ट्रेनों और रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्री अब इनसे दूरी बनाने लगे हैं. प्रदेश में रोडवेज बसों का परिचालन एक जून से शुरू कर दिया गया है, लेकिन बस अभी भी यात्रियों की राह देख रही हैं.
जौनपुर: कोरोना के चलते रोडवेज से यात्रियों ने बनाई दूरी, घाटे में चल रही बसें - jaunpur depot
जौनपुर जिले में रोडवेज बसों को घाटे में दौड़ाया जा रहा है. इसका मुख्य कारण यह है कि कोरोना वायरस के चलते लोग दहशत में हैं और बसों से यात्रा नहीं करना चाहते.
जौनपुर डिपो के पास हैं 86 बसें
जौनपुर डिपो के पास 86 बसे हैं, लेकिन पिछले चार दिनों में कुछ बसों ही का ही परिचालन हो सका है. कोरोना की दहशत यात्रियों में इतनी है कि वह रोडवेज की बसों से यात्रा नहीं करना चाह रहे हैं, जबकि बस स्टैंड से बैठने वाले यात्रियों का नाम पता और थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है. रोडवेज बसें सवारियों की कमी से जूझ रही हैं, जिसके कारण उन्हें ईंधन का खर्च निकालना भी मुश्किल हो रहा है.
घाटे में दौड़ रही हैं बसें
रोडवेज बस के परिचालक आरपी यादव ने बताया कि बसों के परिचालन शुरू होने के बाद उन्हें मास्क, सैनिटाइजर की छोटी शीशी तो दे दी गई है, लेकिन यात्री अभी भी बसों में नहीं बैठना चाह रहे हैं. यात्रियों में कोरोना की दहशत है, जिसके कारण 10 से 15 यात्री ही बसों में चल रहे हैं और बसे घाटे में दौड़ रही हैं.