जौनपुर:प्रदेश की योगी सरकार ने खस्ताहाल सड़कों को ठीक करने सहित सड़कों पर गड्ढों को भरने के लिए 15 नवंबर की तारीख निर्धारित की थी, लेकिन इस समयावधि बीत जाने के बाद भी हालात जस के तस हैं. वहीं जौनपुर में बारिश की वजह से बड़ी संख्या में सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं, जिसके कारण वाहनों को तो छोड़िए आम आदमी का चलना भी इन सड़कों पर अब दूभर हो गया है.
सड़कों पर गड्ढे होने से राहगीर परेशान
जिले में आज राष्ट्रीय राजमार्ग या संपर्क मार्ग कोई भी सड़क गड्ढों से मुक्त नहीं है. इन सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे सरकार को आईना दिखा रहे हैं. वहीं सरकार के गड्ढों को भरने के लिए निर्धारित तारीख 15 नवंबर भी बीत गई, लेकिन जनपद में इन गड्ढों को भरने का काम पूरा नहीं हो सका. वहीं जौनपुर से लखनऊ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग हो या जौनपुर से जफराबाद तक का संपर्क मार्ग हर सड़क पर सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं.