उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: गड्ढा मुक्त सड़क का दावा हवा-हवाई, खस्ताहाल सड़क पर चलना हुआ दूभर - roads are very poor condition

यूपी के जौनपुर में प्रदेश सरकार ने 15 नवंबर तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश जारी किए हैं, लेकिन लेकिन सरकार का यह आदेश अभी कागजों तक ही सीमित है. सड़क पर गड्ढों के चलते लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं.

योगी सरकार में गड्ढा मुक्त सड़कों दावा फेल.

By

Published : Nov 2, 2019, 5:37 PM IST

जौनपुर:प्रदेश सरकार ने 15 नवंबर तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश जारी किए हैं. दरअसल, बारिश के चलते सभी जिलों की सड़कें खस्ताहाल हो गई हैं. जिले की सड़कें इन दिनों काफी खराब हालत में हैं. संपर्क मार्ग हो या राष्ट्रीय राजमार्ग, सभी सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं. इन गड्ढों के चलते लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं.

योगी सरकार में गड्ढा मुक्त सड़कों दावा फेल.

इसे भी पढ़ें-एटाः घंटों सड़क पर खड़े रहे SSP, तब जाकर पटरी पर आई यातायात व्यवस्था

इन सड़कों को दुरुस्त करने के योगी सरकार ने 15 नवंबर तक की तिथि निर्धारित की है. जिले की सड़कें इन दिनों कुछ ज्यादा ही खराब हो गई हैं. लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग और जनपद के कई संपर्क मार्ग इन दिनों खस्ताहाल में हैं.

बारिश के चलते यह सड़कें पूरी तरह से टूट गई हैं. इन सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई दे रहे हैं. आए दिन इन गड्ढों की वजह से लोग हादसों का भी शिकार हो रहे हैं. इन गड्ढों से उड़ रही धूल लोगों के लिए बीमारी का कारण भी बनी है, लेकिन सरकार का यह आदेश अभी कागजों तक ही सीमित है. जनपद के जिलाधिकारी ने विभागों की बैठक लेकर इन गड्ढों को दुरुस्त करने की बात कही है.

सड़कों को दुरुस्त करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके योजना बनाई जाएगी. इसके साथ ही सरकार के आदेश का पालन किया जाएगा.
-दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details