जौनपुरः बक्सा थाना क्षेत्र स्थित नौपेड़वा के समीप श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो का पिछला टायर फटने का अनियंत्रित होकर पलट गई. बोलेरो में सवार 10 में से 8 लोग घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी सीएससी भेजा गया.
बक्शा थाना क्षेत्र के बेलहटा गांव निवासी राहुल खरवार अपने घर की महिलाओं और बच्चों के साथ चौकियां धाम दर्शन करने गए थे. बुधवार को शाम करीब चार बजे वापस लौटते समय बोलेरो जैसे ही राष्ट्रीय राज्यमार्ग नौपेड़वा के समीप पहुंची टायर फट गया. टायर फटने से अनियंत्रित बोलेरो सड़क किनारे खाई में पलट गई.
इस हादसे में बोलेरो में सवार डिम्पल (18), संगीता (35 ), लक्ष्मी (24 ), चम्पा (52 ), बिंदू खरवार (35) , वंदना (25), रवि (28 ) और चालक सुरेश (30) घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे थाना बक्शा के सब इंस्पेक्टर महेश सिंह ने एम्बुलेंस बुलाकर सभी घायलों को नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल भिजवाया. जहां चिकित्सक डॉ. आलोक रघुवंशी ने सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर कर दिया.
थानाध्यक्ष बक्सा त्रिवेणी सिंह ने बताया कि बोलेरो का पिछला टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे बोलेरो में सवार 8 लोग घायल हो गए. सभी लोगधनियामऊ के रहने वाले बताए जा रहे हैं. फिलहाल घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. घायलों का फर्स्ट ट्रीटमेंट कर घर भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी में खड़ी ट्रक में अनियंत्रित बाइक घुसी, एक की मौत, 2 घायल