जौनपुरः देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. सरकार ने इन मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लॉकडाउन-2 शुरू किया है. वहीं लॉकडाउन के दौरान बेसहारा और गरीब लोगों की मदद के लिए बहुत से लोग सामने आए हैं. ऐसे समय में जौनपुर जिले का एक युवा भी गरीबी का दंश झेल रहे मासूम बच्चों के लिए फरिश्ता बनकर उभरा है. जिले के मेंहदीपुर का रहने वाले ऋषि यादव मासूम गरीब बच्चों को लॉकडाउन के पहले दिन से ही मुफ्त दूध पिला रहा है.
बच्चे इस युवक से दूध लेने के लिए अपने बर्तन लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इंतजार करते हैं. इस दौरान जैसे ही युवक की साइकिल दूध लेकर पहुंचता है, बच्चे खुशी से झूमने लगते हैं. गरीबों को मुफ्त दूध पिलाने के इस अनूठे प्रयास से कुपोषण का दंश झेल रहे मासूम बच्चों का स्वास्थ्य भी बेहतर बना हुआ है.