उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Religious conversion in Jaunpur : धर्म परिवर्तन में 3 गिरफ्तार. बदलापुर विधायक ने सीएम काे लिखा पत्र - जौनपुर में धर्म परिवर्तन

जौनपुर के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न गांवाें में लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. पुलिस ने मामले में कुछ लाेगाें काे गिरफ्तार किया है. हालांकि मुख्य आराेपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है.

जौनपुर में काफी समय के धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा है.
जौनपुर में काफी समय के धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा है.

By

Published : Feb 24, 2023, 1:00 PM IST

जौनपुर में काफी समय के धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा है.

जौनपुर :जिले के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न गांवाें में धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा है. कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को क्षेत्र के भलुआही गांव के वार्ड संख्या 5 में धर्म परिवर्तन कराए जाने के आरोप में सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक सहित 4 पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने पादरी समेत 3 लाेगाें काे गिरफ्तार किया है. मास्टर माइंड स्कूल प्रबंधक की पुलिस तलाश कर रही है.

धर्म परिवर्तन के मामलाें पर पूरी तरह राेक लगाने के लिए बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने सीएम योगी को पत्र भेजा है. विधायक ने बताया कि धर्म परिवर्तन का मुख्य आरोपी सेंट जेवियर स्कूल का प्रबंधक जोसेफ थॉमस है. उसकी शह पर ही लाेगाें काे धर्म बदलने के लिए उकसाया जा रहा है. विधायक ने प्रशासन पर भी लापरवाही का आराेप लगाया है. विधायक ने बताया कि इलाके के 25 गांवाें में ईसाई समाज के धर्म परिवर्तन कराने वाले एजेंट घूम रहे हैं. वे लाेगाें काे बरगला रहे हैं.

बता दें कि गुरुवार को बजरंग दल के जिला संयोजक दाउदपुर निवासी सत्या शुक्ला ने कोतवाली में केस दर्ज कराया. जिला संयोजक ने बताया कि सेंट जेवियर स्कूल के प्रबंधक थॉमस जोसेफ के कहने पर भलुआही गांव के वार्ड नंबर 5 में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. मौके पर पहुंचकर हिन्दू संगठनाें से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पादरी रतन चंद निवासी ग्राम बरबसपुर थाना बदलापुर को पकड़ लिया. पुलिस ने उसके कब्जे से ईसाई धर्म से संबंधित बाइबल आदि ग्रंथ बरामद किए हैं.

पादरी की गिरफ्तारी के विरोध में 2 महिलाओं ने थाने पर पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके कारण पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया. प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार पांडे ने बताया कि इस मामले में पादरी सहित 2 महिलाओं को शांति भंग में चालान कर संबंधित न्यायालय में भेज दिया गया. गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पूर्व पूर्व क्षेत्र के ग्राम मुरादपुर में भी धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया था. इस मामले में भी पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर 16 लोगाें पर शांतिभंग के आराेप में कार्रवाई की गई थी.

यह भी पढ़ें :जौनपुर धड़ल्ले से चल रहे धर्म परिवर्तन का खेल, 16 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details