उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

RBI के इस फैसले से ग्राहकों में खुशी, बताया बैंकिंग क्षेत्र का नया अध्याय - online transaction

बैंकिंग क्षेत्र में आरबीआई के फैसले को लेकर ग्राहकों में खुशी की लहर है. अब ग्राहकों को आरटीजीएस और एनईएफटी पर लगने वाला शुल्क नहीं देगा. बैकिंग क्षेत्र में यह एक नया अध्याय माना जा रहा है.

RBI ने आरटीजीएस और एनईएफटी पर लगने वाले शुल्क को खत्म किया.

By

Published : Jun 6, 2019, 9:40 PM IST

जौनपुर:गुरुवार को आरबीआई ने बैंकिंग क्षेत्र में आरटीजीएस और एनईएफटी पर लगने वाले चार्जेज को पूरी तरह से हटा दिया गया है. अब ग्राहकों से इन दोनों सेवाओं पर कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा.आरबीआई की मंशा है कि डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ाने के लिए ग्राहकों को प्रेरित किया जाए. वही इन दोनों सेवाओं के ज्यादा से ज्यादा उपयोग के लिए ग्राहकों का मनोबल बढ़ाया जाए. आरबीआई के इस बदलाव के चलते हैं बैंक के प्रबंधक से लेकर ग्राहक खुश नजर आये.

RBI ने आरटीजीएस और एनईएफटी पर लगने वाले शुल्क को खत्म किया.
RBI के फैसले से बैंक ग्राहकों में खुशी.
  • डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक ने लिया फैसला.
  • SBI ऑनलाइन फंड ट्रांसफर पर 1 रुपये से 51 रुपये लेता है शुल्क.
  • ATM के इस्तेमाल पर लगने वाले शुल्कों की समीक्षा के लिए बनेगी कमेटी.
  • RTGS के जरिए 2 लाख रुपये या अधिक राशि तुरंत ट्रांसफर कर सकते हैं.

आईडीबीआई बैंक के प्रबंधक मोहित अग्रवाल ने बताया कि आरबीआई के इस बदलाव के चलते डिजिटल लेनदेन के प्रति ग्राहकों का विश्वास बढ़ेगा और इससे खाता से खाते में पैसे का लेनदेन ज्यादा होगा, जिससे ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की घटनाएं भी कम होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details