जौनपुर:यूपी में सात सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसके चलते जनसभाओं और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी क्रम में गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने सपा-बसपा पर निशाना साधा है. रवि किशन ने कहा कि मैंने कई भाषाओं में 650 से ज्यादा फिल्मों में काम कर जौनपुर का नाम रोशन किया है. इसके बाद भी सपा-बसपा ने कभी मेरा सम्मान नहीं किया.
सपा-बसपा ने कभी मेरा सम्मान नहीं किया: रवि किशन - सपा-बसपा ने कभी मेरा सम्मान नहीं किया
बीजेपी सांसद रवि किशन ने सपा-बसपा पर निशाना साधा है. रवि किशन ने कहा कि मैंने कई भाषाओं में 650 से ज्यादा फिल्मों में काम कर जौनपुर का नाम रोशन किया है. इसके बाद भी सपा-बसपा ने कभी मेरा सम्मान नहीं किया.
यूपी विधानसभा की सात सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए चुनाव प्रचार आखिरी चरण में है. शनिवार को बीपेजी सांसद रवि किशन पार्टी के प्रत्याशी मनोज सिंह के लिए वोट मांगने पहुंचे. इस दौरान रवि किशन ने ताहिरपुर मैदान में जनसभा की. जनसभा को संंबोधित करते हुए बीजेपी सांसद ने सपा-बसपा पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी सांसद ने कहा कि मैंने कई भाषाओं में 650 से ज्यादा फिल्मों में काम कर जौनपुर का नाम रोशन किया है, लेकिन सपा-बसपा ने कभी भी मेरा सम्मान नहीं किया.
भोजपुरी सुपरस्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कहा कि सदन में मेरा अपमान हुआ है. किसी ने राज्यसभा में मेरे लिए कहा कि मैं जिस थाली में खाता हूं, उसी में छेद करता हूं. रवि किशन ने कहा कि मैं उस थाली में हमेशा छेद करूंगा, जिसमें ड्रग्स होगा.