जौनपुरःपिछले कई दिनों से बीमार चल रहे गोरखपुर सांसद और अभिनेता रवि किशन के बड़े भाई रमेश किशन शुक्ला का शुक्रवार को दोपहर दिल्ली एम्स में निधन हो गया. एम्स ने निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि रमेश किशन पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे, वो कई तरह की बीमारियों से ग्रसित थे. अभिनेता ने खुद ट्वीट कर भी इसकी जानकारी दी है.
रवि किशन ने ट्वीट किया है कि ' दुःखद समाचार..! आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में दुःखद निधन हो गया है. बहुत कोशिश किया पर बड़े भईया को नहीं बचा सका. पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक, महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. कोटि कोटि नमन.