जौनपुर:जिले के रास मंडल में स्थित सरकारी राशन की दुकान से राशन कार्ड धारकों को घटिया किस्म का चावल वितरित किया जा रहा है. चावल में कीड़े पड़े हुए हैं, उसके बावजूद राशन का वितरण किया गया. कुछ राशन कार्ड धारकों ने विरोध किया तो उनके चावल को बदल दिया गया, जबकि विरोध न करने वालों को घटिया चावल ही बांटा गया. ऐसे घटिया किस्म के अनाज को खाने से स्वास्थ्य खराब होने का खतरा बना रहता है.
सरकार ने इन दिनों लॉकडाउन और कोरोना वायरस से प्रभावित गरीब और मजदूर लोगों को राहत देने के लिए मुफ्त राशन देने की योजना की अवधि का विस्तार किया है. अब यह नवंबर तक जारी रहेगा. लॉकडाउन के दौरान मिल रहे मुफ्त राशन से गरीबों को बहुत मदद मिली है. जौनपुर में भी गरीबों को मुफ्त में राशन वितरित किया गया. हालांकि यहां कुछ ऐसे कोटेदार हैं, जिनके पास राशन कार्ड धारकों की संख्या भी काफी ज्यादा है, लेकिन वह इन दिनों राशन कार्ड धारकों की स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.