उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: युवती के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - जौनपुर में युवती से दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में युवती के साथ दुष्कर्म का मामला थमा भी नहीं था कि जौनपुर में एक युवती के साथ 15 दिनों तक बंधक बना कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. परिजनों ने पड़ोस के ही एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

girl accused of rape in jaunpur
जौनपुर में युवती ने युवक पर रेप का लगाया आरोप.

By

Published : Oct 2, 2020, 9:42 PM IST

जौनपुर: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवती ने युवक पर बंधक बना कर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है.

कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ 15 दिनों तक बंधक बना कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. परिजनों की मानें तो उनकी बेटी को पड़ोस के एक युवक द्वारा बहला फुसला कर घर में बंधक बनाकर रखा गया था, जहां उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया.

पीड़िता के वकील सुरेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि 15 दिन पहले पीड़िता को उसके पड़ोसी युवक द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाया गया, जहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. पीड़िता ने पूरी घटना परिवार वालों को बताई, जिसके बाद हम लोगों ने लाइन बाजार थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया. पुलिस इंस्पेक्टर ने मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई का भरोसा दिया.

पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि यह मामला प्रेम-प्रसंग का है. मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details