उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिश्तेदारी में आई पटना की किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म - शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

जौनपुर के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र में पटना से आई किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी की नानी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक की तलाश जारी है.

पुलिस अधीक्षक.
पुलिस अधीक्षक.

By

Published : Jan 22, 2021, 4:38 PM IST

जौनपुर: जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव में पटना से आई किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नानी के यहां रहने आई किशोरी के साथ 18 जनवरी को दुष्कर्म कराया गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नानी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक की तलाश की जा रही है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.
क्या है पूरा मामला ?

पटना की रहने वाली युवती जौनपुर में अपनी फुफेरी नानी के यहां रहने के लिए आई थी. मड़ियाहूं थाना अंतर्गत गांव में उसकी नानी द्वारा शादी करवाने की बात कही गई. आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसकी नानी ने एक लड़के के साथ उसका संबंध बनवाया, लेकिन लड़की शादी के लिए तैयार नहीं थी. लड़की द्वारा इस संबंध में अपने घर पर सूचना दी गई. सूचना मिलते ही लड़की के परिजन जौनपुर आ पहुंचे. लड़की की मां द्वारा घटना की जानकारी मड़ियाहूं कोतवाली में दी गई. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया.


पुलिस अधिक्षक ने दी जानकारी

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है. शादी का झांसा देकर विवाह की बात करने वाली नानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस द्वारा आरोपी युवक की भी तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी युवक भी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details