जौनपुर:केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए कृषि कानूनों का किसान लगातार विरोध कर रहे हैं. वहीं इसको लेकर भाजपा किसानों को नए कृषि कानून के बारे में समझा रही है. इसी क्रम में राज्यसभा सांसद संजय सेठ जौनपुर जिले पहुंचे, जहां उन्होंने नए कृषि कानूनों को किसानों के हित में बताते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों को केवल बहकाने का काम कर रहा है.
किसानों के हित में है नया कृषि कानून, विपक्ष कर रहा भ्रमित: सांसद संजय सेठ - कृषि कानून पर संजय सेठ
बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने नए कृषि कानून को लेकर मीडिया के सामने अपनी बात रखी. बीजेपी सांसद ने कहा कि कृषि कानून किसानों के हित में है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष इस कानून के बारे में किसानों को भ्रमित कर रहा है.
राज्यसभा सांसद संजय सेठ
ईटीवी भारत से खास बातचीत में संजय सेठ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने की सोच से आगे बढ़ रहे हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए नया कृषि कानून पास किया गया है.