उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएए, बीजेपी के संविधान में हो सकता है सही, भारतीय संविधान में गलतः सांसद प्रमोद तिवारी - प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर हमला बोला

गुरुवार को कांग्रेस नेता राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी अपने एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखे प्रहार किए.

etv bharat
प्रमोद तिवारी एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे

By

Published : Jan 9, 2020, 8:36 PM IST

जौनपुर:कांग्रेस नेता राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे. उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया और गृहमंत्री अमित शाह की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए.

प्रमोद तिवारी एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे

सीएए के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये बीजेपी के संविधान में सीएए सही हो सकता है. इसे जान-बूझकर लाया गया है. सीएए भारतीय संविधान के अनुसार सही नहीं है. सीएए कानून भारतीय संविधान के आर्टिकल 14, 15 और 21 का उल्लंघन करता है.

केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर बरसे राज्यसभासांसद
गुरुवार को राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ हमला बोला. उन्होंने जेएनयू के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि सरकार और पुलिस की मिलीभगत ने विश्वविद्यालय में घुसकर गुंडागर्दी की.

उन्होंने एनआरसी को गलत ठहराते हुए कहा कि इस कानून से देश दो हिस्सों में बंट जाएगा. असम में एनआरसी से 15 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. इसके विरोध में जो देश भर में हिंसा हुई है, वे इसके खिलाफ है.

ये भी पढ़ें: जौनपुर: किसान से 5 हजार की रिश्वत लेने वाले कानूनगो को जेल

देश में जो जीडीपी दिखाई जा रही है, सरकारी आंकड़ों की हकीकत में जीडीपी आंकड़ा ढाई से 3% ही है. दिल्ली चुनाव को लेकर मीडिया में एग्जिट पोल दिखाया जा रहा है. मैं उससे सहमत नहीं हूँ. कांग्रेस उससे कहीं ज्यादा सीटें ले आएगी. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ गई है. यहां आए दिन सामूहिक दुष्कर्म, लूट, और हत्याएं की खबरें आती रहती हैं.
प्रमोद तिवारी, सांसद, राज्यसभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details