जौनपुर:कांग्रेस नेता राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे. उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया और गृहमंत्री अमित शाह की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए.
सीएए के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये बीजेपी के संविधान में सीएए सही हो सकता है. इसे जान-बूझकर लाया गया है. सीएए भारतीय संविधान के अनुसार सही नहीं है. सीएए कानून भारतीय संविधान के आर्टिकल 14, 15 और 21 का उल्लंघन करता है.
केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर बरसे राज्यसभासांसद
गुरुवार को राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ हमला बोला. उन्होंने जेएनयू के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि सरकार और पुलिस की मिलीभगत ने विश्वविद्यालय में घुसकर गुंडागर्दी की.