जौनपुर:जनपद में छठे चरण के चुनाव के लिए 12 मई को मतदान किया जाना है. बचे हुए चरणों के लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत लगा दी है. बीजेपी ने जौनपुर सीट के लिए सहारनपुर के विधायक राजीव गुंबर को जौनपुर लोकसभा का प्रवासी पद से नवाजा है. मीडिया से बात करते हुए गुंबर ने कहा है की तेज बहादुर को नामांकन रद्द होने में अगर कोई शक है, तो वह अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं. जिस तरह राफेल एवं चौकीदार के मुद्दे पर कोर्ट ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया है उसी तरह नकली चौकीदार के मुद्दे पर कर देगा.
तेज बहादुर कोर्ट जाएंगे तो साफ हो जाएगा कि वह असली चौकीदार हैं या नकली : राजीव गुंबर - jaunpur news
सहारनपुर नगर से विधायक राजीव गुंबर को जौनपुर सीट के लिए बीजेपी की तरफ से लोकसभा प्रवासी पद से नवाजा गया है. तेजबहादुर के नामांकन पर मीडिया से बात करते हुए सहारनपुर के विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि तेज बहादुर को कोर्ट जाना चाहिए. वहां साफ हो जाएगा कि वह असली चौकीदार हैं या नकली.
सहारनपुर भाजपा विधायक राजीव गुंबर
विधायक राजीव गुंबर ने मीडिया से बात करते हुए कहा..
- राजीव गुंबर ने कहा कि पूरब से लेकर पश्चिम तक पूरे देश में मोदी की लहर चल रही है.
- हम चुनाव में विकास मॉडल को लेकर लड़ने का काम कर रहे हैं.
- गुजरात मॉडल से जो मॉडल शुरू हुआ वह आज पूरे देश में चल रहा है.
- गढ़चिरौली में हुए नक्सली हमले में मारे गए लोगों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से शोक प्रकट करने का काम किया.
- हम लोग भी सोशल मीडिया एवं अनेक तरह से उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने का काम कर रहे हैं.