जौनपुर:जनपद में भू-भाग के जल स्तर को बढ़ाने के लिए विकास भवन में बारिश के पानी को संचय करने के लिए लगा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कूड़े के ढेर में तब्दील हो गया है. रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की दुर्दशा पर प्रशासन सोया हुआ है.
रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बने कूड़े का ढेर. रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बना कूड़े का ढेर-
- विकास भवन में बारिश का पानी संचय करने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया गया था.
- लेकिन रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की प्रशासन को कोई कद्र नहीं है.
- रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम में कूड़े के अलावा कुछ नहीं है.
- इसकी हालत देखकर लगता है कि यहां काफी समय से कोई सफाई नहीं हुई है.
देश में बढ़ते जल संकट को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल संचय अभियान की शुरुआत की. इसके चलते जनपद के उन क्षेत्रों में जल संचय कर लोगों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने और भू-भाग के गिरते जलस्तर को बढ़ाने के अभियान चलाया जा रहा है.
इसपर काम करवाने का पूरा प्रयत्न करेंगे और दो ढाई महीने में ये रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम काम करना शुरू कर देगा. जिलाधिकारी भी इस मामले में रुचि ले रहे हैं. मुझे विश्वास है कि ये काम ढाई महीने तक चलने वाले 'जल शक्ति अभियान' के भीतर ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम काम करने लगेगा.
-सुधीर कुमार शाही, संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय