उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति ने पीएम केयर फंड में दान की सैलरी

जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपनी सैलरी से दो लाख पीएम केयर फंड में देने की घोषणा की है. इसके साथ ही समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी एक दिन की सैलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे.

jaunpur news
कुलपति ने किया पीएम केयर फण्ड में सैलरी दान

By

Published : Apr 9, 2020, 10:29 PM IST

जौनपुरः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए देश को 21 दिनों तक लॉकडाउन किया गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री केयर फण्ड एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में लोग अपनी कमाई दान कर रहे हैं. पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपनी सैलरी का दो लाख एवं समस्त अध्यापक एवं कर्मचारियों ने एक दिन की सैलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में देने के लिए राज्यपाल को पत्र सौंपा है.

अब पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने घोषणा की कि वो अपनी सैलरी से दो लाख रुपये पीएम केयर फण्ड में दान देंगे. कुलपति राजाराम ने बताया कि विश्वविद्यालय के अध्यापक कर्मचारी एवं विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालय के टीचर एवं कर्मचारी भी एक दिन की सैलरी कोरोना से लड़ने के लिए दान देंगे. कुलपति ने बताया कि हम 50 लाख रुपये तक की राशि जमा करेंगे. जो किसी विश्वविद्यालय का अभी तक का सबसे ज्यादा रुपया होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details