जौनपुरःकोरोना संकट को देखते हुएजनपद में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाने के लिए जिले के जनप्रतिनिधियों ने अपने निधि से धनराशि रिलीज करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखा था. जिसके तहत जनपद के जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना संक्रमितों के लिए व्यवस्था सुदृढ़ हो सकें.
जौनपुर: कोरोना से जंग के लिए जनप्रतिनिधियों ने रिलीज किया फंड
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए जनपद के जनप्रतिनिधियों ने मुख्य विकास अधिकारी को फंड रिलीज कराने के लिए एक पत्र लिखा था. लेटर को स्वीकृत करते हुए 60 प्रतिशत फंड को रिलीज कर दिया गया.
स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए फंड रिलीज
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जनपद के विधायक, सांसद एवं एमएलसी ने अपने विकास निधि फंड से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को लेटर लिखा था. जिसमें से सात जनप्रतिनिधियों के लेटर को स्वीकृत करते हुए 60 प्रतिशत फंड को रिलीज कर दिया गया. इस फंड का प्रयोग जनपद के जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जाएगा, जिसमें वेंटिलेटर और एक्स-रे मशीन इत्यादि समान खरीदें जाएंगे.
मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि कोरोना वायरस के समय लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर मिले सके इसके लिए जनप्रतिनिधियों ने अपने विकास निधि फंड का प्रयोग करने के लिए लेटर लिखा था. जिसके तहत पहली किस्त जारी कर दी गई है. इसमें कार्यदायी संस्था बनाई गई है, जिसमें जिला मुख्य चिकित्साधिकारी एवं चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट ऑफिसर जिला हॉस्पिटल शामिल है. इनको चयनित कर पहली किस्त की राशि ट्रांसफर कर दी गई है. पैसा ट्रांसफर होने के बाद आगे की कार्रवाई सीएमओ एवं सीएमएस के स्तर पर की जानी है, जिसमें वेंटिलेटर, एक्स-रे मशीन सहित अन्य मेडिकल उपकरण और अन्य सामान खरीदा जाना है.