उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी घोषित, कहा हमारा मुकाबला बीजेपी से है

जौनपुर में लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तिथि घोषित कर दी है. इसी के तहत प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. लोकसभा चुनाव के लिए जौनपुर के दोनों सीटों में डॉ आरएन यादव पहले प्रत्याशी हैं.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पहले प्रत्याशी- आर एन यादव

By

Published : Mar 20, 2019, 1:50 PM IST

जौनपुर:लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तिथि घोषित कर दी है. इसके तहत सभी राजनीति पार्टियां चुनाव जीतने के लिए समीकरण बना कर प्रत्याशी उतारने का काम कर रही हैं. जनपद में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने पहला प्रत्याशी घोषित कर दिया है. जनपद में लोकसभा चुनाव के लिए जौनपुर के दोनों सीटों में डॉ आर एन यादव पहले प्रत्याशी हैं.

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव लड़ने के लिए अपने-अपने पार्टी उम्मीदवारों का पत्ता खोलना शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में जौनपुर जनपद में पहला टिकट प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के आर एन यादव को मिला है. जिला पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष प्रभानन्द यादव ने प्रत्याशी को माला पहनाकर सम्मान करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पहले प्रत्याशी- आर एन यादव

आर एन यादव ने कहा कि हम शिवपाल जी की विचारधारा को आगे ले जाने का काम करेंगे. पिछली सपा सरकार में शिवपाल जी ने जिस तरह प्रदेश में विकास करने का काम किया था उसी तरह आगे बढ़ानेंगे.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी जौनपुर सदर के लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी डॉ आर एन यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव में शिवपाल जी की विचारधारा को लेकर आगे बढ़ना है. पिछली सरकार में शिवपाल यादव जी के नेतृत्व में जिस तरह विकास को लेकर आगे बढ़ा गया था उसी प्रकार से आगे बढ़ने का काम करेंगे. विकास ही हमारा एजेंडा रहेगा और पार्टी की टक्कर बीजेपी से रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details