जौनपुर:सरकार की ओर से अल्टीमेटम दिए जाने के बावजूद लेखपाल संघ की ओर से 8 सूत्री मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया गया. लेखपालों का कहना है कि जब तक तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी. हम कोई भी कदम उठाने से डरेंगे नहीं. यदि हमारी मांगें नहीं मांगी गईं, तो हम 27 तारीख को विधानसभा का घेराव करेंगे.
जौनपुर: अल्टीमेटम के बाद भी लेखपालों का प्रदर्शन, कहा-हम डरने वाले नहीं - लेखपालों ने धरना प्रदर्शन
यूपी के जौनपुर में सरकार की ओर से अल्टीमेटम दिए जाने के बावजूद लेखपालों ने धरना प्रदर्शन का किया. लेखपालों का कहना है कि जब तक तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, हम कोई भी कदम उठाने से डरेंगे नहीं.
लेखपालों का विरोध-प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: उन्नाव: रेप पीड़िता ने एसपी कार्यालय में खुद को लगाई आग, हालत गंभीर
लेखपाल संघ की मांगों में एसीपी विसंगति, वेतन उच्चीकरण, पेंशन विसंगति, मोटरसाइकिल भत्ता और पदोन्नति शामिल है. इन मांगों को लेकर लेखपाल संघ की ओर से 10-15 दिसंबर तक संपूर्ण कार्य बहिष्कार किया गया था.