उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: अल्टीमेटम के बाद भी लेखपालों का प्रदर्शन, कहा-हम डरने वाले नहीं - लेखपालों ने धरना प्रदर्शन

यूपी के जौनपुर में सरकार की ओर से अल्टीमेटम दिए जाने के बावजूद लेखपालों ने धरना प्रदर्शन का किया. लेखपालों का कहना है कि जब तक तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, हम कोई भी कदम उठाने से डरेंगे नहीं.

etv bharat
लेखपालों का विरोध-प्रदर्शन

By

Published : Dec 16, 2019, 7:31 PM IST

जौनपुर:सरकार की ओर से अल्टीमेटम दिए जाने के बावजूद लेखपाल संघ की ओर से 8 सूत्री मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया गया. लेखपालों का कहना है कि जब तक तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी. हम कोई भी कदम उठाने से डरेंगे नहीं. यदि हमारी मांगें नहीं मांगी गईं, तो हम 27 तारीख को विधानसभा का घेराव करेंगे.

लेखपालों का विरोध-प्रदर्शन
लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार का कहना है कि सरकार की ओर से हमें अल्टीमेटम दिया गया था. इसे लेकर 15 तारीख को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. इसमें प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष और महामंत्री शामिल हुए. बैठक में निर्णय लिया गया कि हमारी मांगें जब तक पूरी नहीं होगी, हम आंदोलन करते रहेंगे. चाहें हमारा वेतन रोक दिया जाए, जेल भेज दिया जाए या टर्मिनेट कर दिया जाए.

यह भी पढ़ें: उन्नाव: रेप पीड़िता ने एसपी कार्यालय में खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

लेखपाल संघ की मांगों में एसीपी विसंगति, वेतन उच्चीकरण, पेंशन विसंगति, मोटरसाइकिल भत्ता और पदोन्नति शामिल है. इन मांगों को लेकर लेखपाल संघ की ओर से 10-15 दिसंबर तक संपूर्ण कार्य बहिष्कार किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details