जौनपुर: जनपद में मछलीशहर तहसील परिसर में सम्राट अशोक क्लब के पदाधिकारियों ने सम्राट अशोक का सुंदरीकरण के नाम पर चबूतरा तोड़ने वालों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. इस संदर्भ में पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
जौनपुर: सम्राट अशोक चबूतरा तोड़ने पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग - ashok club officers in jaunpur
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सम्राट अशोक का चबूतरा तोड़ने वालों के खिलाफ सम्राट अशोक क्लब के पदाधिकारियों ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. मांग पूरी न होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है.
पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
पदाधिकारियों में आक्रोश-
- जौनपुर-रायबरेली हाइवे के चुंगी चौराहे पर पीएनसी द्वारा चार साल पूर्व सम्राट अशोक चक्र बनवाया गया था.
- नगर पंचायत के द्वारा नगर के सुंदरीकरण के नाम पर दो दिन पूर्व चबूतरा तोड़ा गया था.
- चबूतरा टूटने के बाद स्वयंसेवी संस्था के लोगों में आक्रोश है.
- पदाधिकारियों ने सम्राट अशोक चबूतरे की पूर्व स्थिति बहाल नहीं करने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
- पदाधिकारियों ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और अन्य पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की.
नगर में सुंदरीकरण के नाम पर सम्राट अशोक का चबूतरा तोड़ा गया है, जो देश का गौरव और आन-बान-शान है. चबूतरा तोड़ने वाले दोषियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा.
सत्यार्थ प्रकाश मौर्य, ब्लाक अध्यक्ष, सम्राट अशोक क्लब