जौनपुर:जनपद के केराकत क्षेत्र के बेलांव-पराऊगंज मार्ग पर बीरमपुर-भडे़हरी घाट पर अर्धनिर्मित पुल के कार्य को पूर्ण कराने की मांग को लेकर समाजसेवी विकास तिवारी के नेतृत्व में बनी सेतु निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यों ने सर्वदलीय धरना प्रदर्शन किया. प्रदेश शासन को ज्ञापन देकर अर्धनिर्मित पुल का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कराने की मांग की.
संघर्ष समिति का नेतृत्व कर रहे विकास तिवारी ने कहा-
- पिछले 2 वर्षों से पुल निर्माण के लिए हम धरना प्रदर्शन और अहिंसात्मक आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सम्बंधित विभाग हमारी मांगों पर अमल करने को तैयार नहीं है.
- लगभग सात वर्षों से अर्धनिर्मित सेतु का निर्माण कार्य रुका पड़ा है.
- वर्ष 2010-2011 में 785.89 लाख की लागत से बेलांव-पराऊगंज मार्ग के बीरमपुर-भड़ेहरी घाट पर गोमती नदी सेतु का निर्माण कार्य शुरू हुआ था.