जौनपुरः लाइन बाजार थाना क्षेत्र में स्थित टीडी कॉलेज के प्रोफेसर पर छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगा था. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हुआ था. कॉलेज की छवि धूमिल होने के बाद प्राचार्य ने प्रोफेसर को नोटिस दिया था. नोटिस का जवाब सही न मिलने पर प्रबंध समिति ने बैठक आयोजित की, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि प्रथम दृष्टया प्रोफेसर को दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर 5 सदस्य टीम गठित कर मामले की जांच पड़ताल की जाए. वहीं, इस मामले में टीडी कॉलेज के चौकी इंचार्ज ने स्वत संज्ञान लेते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.
बता दें कि जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र स्थित टीडी डिग्री कॉलेज के एचओडी का एक छात्रा के साथ 25 मई को एक छात्रा से अश्लील बात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो को वायरल होने के बाद छात्र नेताओं को ने आक्रोशित होकर प्राचार्य से शिकायत की है, जिसमें दोषी प्रोफेसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी. छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी, तब जाकर छात्रों का गुस्सा शांत हुआ था.