जौनपुर :जिले कीपुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. यहां 25 हजार रुपये के इनामिया व आधा दर्जन से ज्यादा लूट की घटनाओं में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने इनकाउंटर में ढेर कर दिया. जिले के एसएसपी अजय साहनी के निर्देश पर जनपद पुलिस आए दिन बदमाशों से लोहा ले रही है. इसी क्रम में देर रात बक्शा पुलिस, खुटहन पुलिस, बदलापुर पुलिस व स्वाट टीम वाहनों के चेकिंग के दौरान एक आरोपी बृजेष ने स्वाट टीम के प्रभारी आदेश त्यागी पर फायर कर दिया.
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामिया को लगी गोली, जानें क्या है मामला
जौनपुर में पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश को गोली लग गई. गोली स्वाट प्रभारी के बीपी जैकेट में जाकर लगी. उसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी हमला झोंक दिया जिसमें बृजेष के पैर में गोली लग गई.
गोली स्वाट प्रभारी के बीपी जैकेट में जाकर लग गई. उसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी हमला झोंक दिया. इसमें बृजेष के पैर में गोली लग गई. बदमाश बक्शा, बदलापुर व खुटहन में लूट में वांछित है जिसके ऊपर जौनपुर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था. इसे घायलावस्था में जिला अस्पताल लाया गया.
यहां आरोपी की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया है जबकि आरोपी के 2 अन्य साथी मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गए हैं. इसमें एक घायल इनामिया का सगा भाई भी है. आरोपी के पास से पुलिस को एक 315 बोर का कट्टा, एक लूटी गई मोबाइल, 8800 रुपया नकद व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप