जौनपुर: जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. रविवार रात मुठभेड़ में एक शातिर व इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है, उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है.
बता दें कि गिरफ्तार बदमाश के ऊपर 20 हजार रुपये का इनाम था और उस पर दर्जनों मुदकमे दर्ज होने के साथ वह गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था. रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा, जिंदा कारतूस, 100 ग्राम अवैध गांजा व नकदी बरामद की है. गिरफ्तार बदमाश गाजीपुर जिले के शादियाबाद थाने के करीमुल्लापुर गांव का निवासी है.
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि गैगेस्टर का वांछित अभियुक्त परदेश भागने की फिराक में है, अगर जल्दी की जाए तो उसे पकड़ा जा सकता है. मिली सूचना के आधार पर असबरनपुर गांव के पास पहुंचकर पुलिस उसके आने का इंतजार करने लगी. इस दौरान तेज रफ्तार बाइक से एक व्यक्ति बस्ती की तरफ से आते दिखाई दिया. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने फायर कर दिया. बदमाश की गोली प्रभारी निरीक्षक जलालपुर की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी. थाना प्रभारी जलालपुर की जवाबी फायरिंग में बदमाश के बांए पैर में गोली लगी, जिससे बदमाश घायल होकर गिर पड़ा.