जौनपुर:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को आजमगढ़ के दौरे पर थी. वे बाबतपुर एयरपोर्ट से कार से जौनपुर होते हुए आजमगढ़ के लिए निकलीं. वे आजमगढ़ के बिलरियागंज में सीएए प्रदर्शनकारियों से मिलने के लिए जा रही थीं. जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी का स्वागत किया.
जौनपुर: जाम में फंसी प्रियंका गांधी, मीडिया के सवालों पर साधी चुप्पी - priyanka trapped in jam
जौनपुर जिले के जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद होने की वजह से आधे घंटे तक प्रियंका गांधी का काफिला जाम में फंसा रहा. इस दौरान मीडिया के एक भी सवाल का जबाब उन्होंने नहीं दिया.
प्रियंका गांधी का इंतजार करते कार्यकर्ता.
रेलवे फाटक बंद होने की वजह से आधे घंटे तक प्रियंका गांधी का काफिला जाम में फंसा रहा. इस दौरान मीडिया के सवालों को सुनकर भी प्रियंका गांधी चुप रहीं. दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की बुरी हार के बाद प्रियंका गांधी ने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.
इसे भी पढ़ें:-इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्राइमरी अध्यापकों की तबादला नीति पर हस्तक्षेप से किया इनकार