उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेब से जंग में प्याज भारी, जानें किसके कितने भाव...

प्याज की कीमत एक बार फिर नया रिकार्ड बनाने को तैयार है. पिछले 15 दिनों में प्याज की कीमतों में चार गुने का इजाफा हुआ है. बढ़ती कीमत से जौनपुर में लोग प्याज की जगह सेब खाने शुरू कर दिए हैं.

जौनपुर में प्याज 80 रुपये किलो.

By

Published : Sep 24, 2019, 12:25 PM IST

जौनपुरः 10 से 15 रुपये किलो बिकने वाली प्याज जौनपुर के बाजारों में इन दिनों 80 रुपये तक में बिक रही है. प्याज की बढ़ी हुई कीमतों को काबू करने में करने के लिए सरकार भी पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है.

जौनपुर में प्याज 80 रुपये किलो.

बाजार में इन दोनों प्याज 80 रुपये किलो तक बिक रही है. ऐसे में प्याज की आसमान छूती कीमतों ने लोगों के आंसू निकालना शुरू कर दिए हैं. अब लोग प्याज किलो में नहीं बल्कि पाव में खरीद रहे हैं, क्योंकि प्याज की वजह से घर का बजट बिगड़ने लगा है.

पढ़ेंः-जौनपुरः दबिश करने पहुंची पुलिस को परिजनों ने बनाया बंधक

जौनपुर में प्याज खाने वाले लोग अब उसका विकल्प ढूंढने लगे हैं. ऐसे में कई लोगों ने तो प्याज के बदले अब सेब खाना शुरू कर दिया है. मंडी में सब्जी लेने आईं सायरा बानो ने बताया कि 80 रुपये किलो प्याज की कीमत के चलते उन्होंने प्याज नहीं खरीदा है. अब वे सेब की सब्जी बनाकर खाएंगी, क्योंकि इससे ताकत भी मिलेगी और ये प्याज से सस्ता भी है.

प्याज से सेब सस्ता
वहीं सेब के दुकानदार शाहिद का कहना है कि प्याज की बढ़ती कीमत की वजह से सेब की बिक्री बढ़ी है. अब लोग सेब ज्यादा खरीद रहे हैं, क्योंकि प्याज 65-70 रुपये किलो है और सेब तो 35-40 में ही बिक रहा है. वहीं प्याज के दुकानदारों की बिक्री कम हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details