जौनपुर:पंचायत चुनाव की दस्तक के साथ अजब-गजब मामले सामने आने लगे हैं. ताजा मामला महाराजगंज ब्लॉक के भरथरी ग्राम पंचायत का है. महीनों से पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे शख्स के अरमानों पर पानी फिर गया. सीट महिला के लिए आरक्षित हुई तो पत्नी को चुनाव लड़ाने की ठानी, लेकिन जब वोटर लिस्ट खंगाला तो पत्नी का नाम लिस्ट से गायब था. इस बात को लेकर शख्स द्वारा एसडीएम के सामने रो-रोकर गुहार लगाई गई.
बता दें कि पंचायत चुनाव में दावेदारों द्वारा पूरी ताकत झोंक दी गई है. महीनों पूर्व से ही कुछ लोगों द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई थी. सीट का आरक्षण बदलने के साथ ही कुछ जगहों पर उन्होंने घर के सदस्यों को भी चुनावी मैदान में उतार दिया है. ऐसा ही एक मामला जनपद जौनपुर के महाराजगंज ब्लॉक के भरथरी ग्राम पंचायत का है. इसी गांव के निवासी दलई राम द्वारा साल भर पूर्व से चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही थी. आरक्षण की लिस्ट जारी हुई तो पता चला कि यह सीट महिला के लिए आरक्षित कर दी गई है. ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी प्रेमा देवी को चुनाव मैदान में उतारने की ठान ली. गांव में विभिन्न जगहों पर पोस्टर और होर्डिंग भी लगवा दीये. दलई राम ने अपनी पत्नी प्रेमा देवी के साथ घर-घर जाकर चुनाव का प्रचार भी शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें:-किसी राष्ट्रीय दल से गठबंधन नहीं करेगी सपाः अरशद खान