जौनपुर: जिले में इन दिनों जनगणना 2021 के लिए कर्मियों की ट्रेनिंग का कार्यक्रम जिले के जनक कुमारी इंटर कॉलेज में चल रहा है. पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में कर्मियों को 6 मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है. सभी सरकारी कार्यालयों से लेकर ट्रेनिंग प्रोग्राम में भी कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने के निर्देश हैं, लेकिन जनगणना की चल रही ट्रेनिंग कार्यक्रम में कोरोना से बचाव के लिए सावधानी नहीं बल्कि लापरवाही बरती जा रही है. ट्रेनिंग कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच में 1 मीटर का निर्धारित दूरी भी नहीं रखी जा रही है. यहां एक बेंच पर तीन-तीन कर्मियों को बैठाया गया है.
जनगणना 2021 के लिए अब तैयारी शुरू हो चुकी है. इस बार कोरोना वायरस के दहशत भरे माहौल में ट्रेनिंग कार्यक्रम जारी है, जबकि सभी सरकारी कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. वहीं जौनपुर के जनक कुमारी इंटर कॉलेज में चल रहे पांच दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम में कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिए गए निर्देशों का भी पालन नहीं किया जा रहा है.