जौनपुरःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के लिए निवेदन किया गया है. इसी क्रम में जनपद के शिया समुदाय ने जुमे की नमाज पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. शिया धर्म गुरु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू के लिए निवेदन किया है, जिसमें हम लोग उनका पूरा सहयोग करेंगे.
जुमे की नमाज पर अगले आदेश तक रोक
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित शिया जामा मस्जिद पर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण जुमे की नमाज पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है. शिया मस्जिद के मौलाना महफुजूल हसन ने बताया कि कोरोना वायरस से विश्व के 167 मुल्क प्रभावित हैं, जिसमें चीन, ईरान और इटली सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.