जौनपुर: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए गरीब मजदूरों की मनरेगा की मकाया मजदूरी को प्रदेश सरकार ने उनके खातों में भेज दिया है. वहीं ग्राम प्रधानों द्वारा मजदूरों की मजदूरी को हड़पने का मामला लगातार संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.
जौनपुर: मजदूरी हड़पने पर प्रधान के खिलाफ हुई कार्रवाई, प्रधान संघ ने दी धरना की चेतावनी - प्रधान पर लगा मजदूरी हड़पने का आरोप
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मनरेगा की मजदूरी हड़पने का मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी की ओर से कार्रवाई की जा रही है. एसे में पंचायती राज प्रधान संघ की ओर से जिलाधिकारी की कार्रवाई का विरोध किया गया है.
जिले के पचोखर ग्राम प्रधान की ओर से एक मजदूर की मजदूरी के 4900 रुपये हड़पने की शिकायत जिलाधिकारी से हुई. इस पर जिलाधिकारी ने जांच कराई जिसमें मामला सही पाया. इसके बाद प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई, लेकिन जिले में प्रधान संघ की ओर से जिलाधिकारी की इस कार्रवाई का विरोध किया गया. उन्होंने बुधवार को सभी ब्लॉक पर एक ज्ञापन भी सौंपा और जिलाधिकारी की इस कार्रवाई का विरोध किया. वहीं प्रधान संघ के ज्ञापन के माध्यम से लॉकडाउन खत्म होने पर धरना प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी गई है. एक ज्ञापन के द्वारा जनपद के 21 ब्लॉकों पर प्रधान के द्वारा ज्ञापन दिया गया और जिलाधिकारी की कार्रवाई का विरोध किया गया है.
जौनपुर में पंचायती राज प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा है. इसमें उन्होंने जिलाधिकारी के द्वारा प्रधान को जनता के बीच अपमानित करने का विरोध किया है. इस कार्रवाई को सही नहीं ठहराया जा सकता है क्योंकि प्रधान गांव की आबादी का नेतृत्व करता है और प्रधान का पद सम्मानित होता है. ऐसे में जिलाधिकारी की यह कार्रवाई सही नहीं है.
इसे भी पढ़ें-UP में 15 जिलों के कोरोना हॉट स्पॉट होंगे सील, आज रात 12 बजे से लागू होगा फैसला