उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: 10 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं प्रधान के हत्यारोपी - pradhan murder case in jaunpur

जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाने से 500 मीटर पहले प्राथमिक विद्यालय के पास जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर बदमाशों ने गोली मारकर निवर्तमान प्रधान राजकुमार यादव की हत्या कर दी थी. यह घटना तब हुई थी जब यहां से चंद किलोमीटर दूर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दीक्षांत समारोह में मौजूद थी. घटना से नाराज गांव के लोगों ने सड़क को 4 घंटे तक जाम कर दिया था.

जौनपुर में प्रधान की हत्या
जौनपुर में प्रधान की हत्या

By

Published : Feb 26, 2021, 12:59 PM IST

जौनपुरः जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के निवर्तमान प्रधान राजकुमार यादव की हत्या के 10 दिन बाद भी अपराधी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं. 16 फरवरी को राज्यपाल के कार्यक्रम से एक किलोमीटर दूर बदमाशों ने प्रधान को बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस द्वारा इसमें कई टीमें बनाई गई थी, लेकिन अब तक उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा है.

सराय ख्वाजा थाने से 500 मीटर पहले प्राथमिक विद्यालय के पास जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर बदमाशों ने गोली मारकर निवर्तमान प्रधान राजकुमार यादव की हत्या कर दी थी. यह घटना तब हुई थी जब यहां से चंद किलोमीटर दूर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दीक्षांत समारोह में मौजूद थी. घटना से नाराज गांव के लोगों ने सड़क को 4 घंटे तक जाम कर दिया था. इस दौरान पुलिस बल पर भी पथराव किया गया था. प्रधान के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा था.

जौनपुर में प्रधान की हत्या

इस दौरान पुलिस ने दावा किया था कि 48 घंटों के अंदर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस संदर्भ में जौनपुर पुलिस ने 6 टीमें भी गठित की थी. लगातार दबिश और अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस प्रयासरत थी. मगर 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ हत्यारों तक नहीं पहुंच सके हैं.
एसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में 6 पुलिस टीमें पल-पल के लोकेशन पर नजर रखी हुई हैं और उनकी संभावित स्थानों पर लगातार दबिश भी दे रही हैं. पुलिस द्वारा संदेह के दायरे में आए व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने बताया कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी व ज्ञात को चिन्हित करने में 6 थानेदारों की टीम लगी है. इसके अलावा अलग से एक टीम एसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details