जौनपुर: 10 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं प्रधान के हत्यारोपी - pradhan murder case in jaunpur
जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाने से 500 मीटर पहले प्राथमिक विद्यालय के पास जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर बदमाशों ने गोली मारकर निवर्तमान प्रधान राजकुमार यादव की हत्या कर दी थी. यह घटना तब हुई थी जब यहां से चंद किलोमीटर दूर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दीक्षांत समारोह में मौजूद थी. घटना से नाराज गांव के लोगों ने सड़क को 4 घंटे तक जाम कर दिया था.
जौनपुरः जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के निवर्तमान प्रधान राजकुमार यादव की हत्या के 10 दिन बाद भी अपराधी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं. 16 फरवरी को राज्यपाल के कार्यक्रम से एक किलोमीटर दूर बदमाशों ने प्रधान को बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस द्वारा इसमें कई टीमें बनाई गई थी, लेकिन अब तक उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा है.
सराय ख्वाजा थाने से 500 मीटर पहले प्राथमिक विद्यालय के पास जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर बदमाशों ने गोली मारकर निवर्तमान प्रधान राजकुमार यादव की हत्या कर दी थी. यह घटना तब हुई थी जब यहां से चंद किलोमीटर दूर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दीक्षांत समारोह में मौजूद थी. घटना से नाराज गांव के लोगों ने सड़क को 4 घंटे तक जाम कर दिया था. इस दौरान पुलिस बल पर भी पथराव किया गया था. प्रधान के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा था.