उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए विकास भवन में लगाए गए पोस्टर - chief development officer unique initiative

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मुख्य विकास अधिकारी ने जैविक तरीके खेती के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अनोखी पहल शुरू की है. विकास भवन की दीवारों पर सब्जियों और फलों के पोस्टर लगाए गए हैं, जिससे यहां आने वाले लोग और किसान जैविक खेती के बारे में जागरूक हों.

etv bharat
विकास भवन में लगाए गए पोस्टर.

By

Published : Feb 10, 2020, 12:09 PM IST

जौनपुर:जिले में जैविक तरीके से खेती करने के बारे में जागरूक करने के लिए अनोखा प्रयास शुरू किया है. जिले के विकास भवन की दीवारों पर योजनाओं के प्रचार के साथ फल और हरी सब्जियों के पोस्टर लगे हुए हैं. इन पर उनके फायदे के साथ उन में पाए जाने वाले पोषक तत्व के बारे में जानकारी भी दी गई है. सीडीओ का यह प्रयास लोगों के बीच में चर्चा का विषय है.

विकास भवन में लगाए गए फलों और सब्जियों के पोस्टर.

जैविक खेती किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है और उनकी आय बढ़ाने में कारगर भी साबित हो सकती है. सरकार का प्रयास है कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुना किया जाए. इस प्रयास में जौनपुर का विकास भवन प्रमुख भूमिका अदा कर रहा है. विकास भवन की दीवारों पर इन दिनों पर हरी सब्जियों और फलों के बारे में जानकारी दी गई है.

आय बढ़ाने में मददगार साबित होगी पहल
यहां आने वाला हर व्यक्ति इन पोस्टरों को देखता है और इनके फायदों के प्रति जानकारी प्राप्त करता है. जैविक तरीके से हरी सब्जियों की खेती करने के लिए विकास भवन का यह प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है. मुख्य विकास अधिकारी की यह नई पहल जौनपुर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ उनकी आय बढ़ाने में निश्चित रूप से लोगों के लिए सफल साबित होगी.

जैविक खेती के साथ-साथ फलों और सब्जियों में पाए जाने वाले पोषक तत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए यह प्रयास है. इससे लोगों में खुद को स्वस्थ रखने के साथ जैविक खेती के प्रति जागरूकता आएगी.
-अनुपम शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी

इसे भी पढ़ें- भाजपा सांसद बोले, मंदी होती तो लोग कोट नहीं धोती-कुर्ता पहनते

मुख्य विकास अधिकारी का यह प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है. जैविक तरीके से खेती करने और फलों में पाए जाने वाले पोषक तत्व की जानकारी लेकर कोई भी व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपनी आय को भी बढ़ा सकता है.
-शशिकांत, विकास भवन कर्मचारी

विकास भवन में काम के सिलसिले में आए ग्रामीण भोला नाथ ने बताया कि उन्हें यह प्रयास अच्छा लगा. वहीं जैविक खेती से बहुत फायदे हैं. इसकी जानकारी भी मिली, क्योंकि रासायनिक खादों से बड़ी संख्या में नुकसान हो रहा है और इससे बीमारियां भी फैल नहीं हैं.
-भोला नाथ, ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details