उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानें क्यों कह रहे जौनपुर वाले, जो सरकारें नहीं कर पाईं वो लॉकडाउन ने कर दिखाया!

यूपी के जौनपुर जिले में लोग यह कहते नहीं थक रहे कि जो सरकारें नहीं कर पाई, वो लॉकडाउन ने कर दिया. दरअसल जिले में बहने वाली गोमती नदी का पानी साफ हो गया है. पिछले एक महीने में गोमती नदी के प्रदूषण में खासा कमी देखने को मिली है.

jaunpur news
लॉकडाउन के चलते गोमती नदी में कम हो रहा प्रदूषण.

By

Published : Apr 27, 2020, 1:00 PM IST

जौनपुरःदेश भर में कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन जारी है. ऐसे में जहां एक तरफ कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या से लोग भयभीत हैं तो वहीं इस दौर में बहुत कुछ अच्छा भी हो रहा है. लॉकडाउन के इस समय में वातावरण से प्रदूषण में कमी दर्ज की गई है, जिसका असर अब नदियों पर भी देखने को मिल रहा है.

लॉकडाउन के चलते गोमती नदी में कम हो रहा प्रदूषण.

लॉकडाउन प्रकृति के लिए वरदान
जौनपुर जिले में आदि गंगा गोमती को पूर्व की भांति लोग आचमन भी कर रहे हैं और इसमें नहाने भी लगे हैं. उनकी धार्मिक मान्यताएं अब यहां फिर से पूरी होने लगी है. अब तो लोग खुलकर कहने लगे हैं कि जो काम सरकारे हजारों करोड़ों रुपये खर्च करके नहीं कर पाई, उसे लॉकडाउन ने कर दिया. बिना पैसा खर्च किए ही नदियों का पानी साफ दिखने लगा है.

गोमती नदी में कम हुआ प्रदूषण
इस समय आसमान का रंग ही नहीं बदल रहा है बल्कि नदियों के पानी का रंग की अब तेजी से बदलने लगा है. जिले में बहने वाली गोमती नदी तो इतनी ज्यादा प्रदूषित हो चुकी थी कि इसके पानी से लोग नहाना तो दूर आचमन भी करने से घबराते थे. एक महीने से चल रहे लॉकडाउन में इस नदी के पानी में प्रदूषण की कमी हो गई है. नदी का पानी पहले से ज्यादा साफ दिखाई देने लगा है.

हजारों-करोड़ों की परियोजनाएं न कर पाईं ये कमाल
कई साल से गंगा और गोमती नदी के पानी की खराब होती गुणवत्ता से जहां पर्यावरणविद परेशान थे. वहीं इस प्रदूषित पानी को साफ करने के लिए सरकार भी चिंतित थी. इसके लिए कई परियोजनाएं भी चल रही हैं. हजारों करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी गंगा और गोमती जैसी नदियों का पानी साफ नहीं हो सका.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर: बंदिशों और आर्थिक समस्याओं के बीच फीकी पड़ी रमजान की तैयारी

क्या कह रहे जनपदवासी
हनुमान घाट पर स्थित मंदिर के पुजारी गणेश प्रसाद पांडे बताते हैं कि गोमती नदी का पानी इस लॉकडाउन में पहले से ज्यादा काफी साफ हुआ है. उन्होंने कहा कि पहले नदी का पानी आचमन करने लायक भी नहीं रह गया था. अब लॉकडाउन में गोमती नदी के पानी साफ हुआ है, जिसके बाद लोग आचमन भी कर रहे हैं और पूजा-पाठ के लिए भी आने लगे हैं.

घनश्याम सेठ बताते हैं कि वह 8 साल से इस नदी पर आते रहे हैं. पहले जहां नदी का पानी इतना साफ था कि इसमें कोई सिक्का गिरने के बाद भी उसे देखा जा सकता था, लेकिन धीरे-धीरे नदी प्रदूषित होती चली गई. इधर लॉकडाउन के चलते नदी का पानी पहले से ज्यादा काफी ज्यादा साफ हुआ है. पानी के इस बदले हुए रुप को देखकर उन्हें खुशी मिल रही है.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर: खेत में फूलों की खेती, कर्ज लेकर की थी बुवाई

नालों और फैक्ट्रियों का दूषित पानी किया जाता है प्रवाहित
जिले की गोमती नदी में दर्जन भर से ज्यादा नाले गिरते हैं तो वहीं अन्य शहरों से भी इसमें फैक्ट्रियों का दूषित जल बड़ी मात्रा में गिराया जाता है. इसके चलते यह नदी इतनी प्रदूषित हो चुकी थी कि घाटों पर लोग पानी में नहाना तो दूर आचमन भी करना नहीं चाहते थे. लॉकडाउन में नदियों को मानो जीवनदान मिल चुका है. इसका असर अब नदियों के पानी पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details