उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मल्हनी सीट पर उपचुनाव: पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना, आज होगी वोटिंग - मल्हनी विधानसभा

जौनपुर जनपद के मल्हनी विधानसभा में उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान किया जाना है, जिसके लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की जा चुकी हैं. मल्हनी विधानसभा में बाहुबली धनंजय सिंह के उतरने से चुनाव दिलचस्प हो गया है.

पोलिंग पार्टियां हुई रवाना
पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

By

Published : Nov 2, 2020, 5:23 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 4:54 AM IST

जौनपुर:जिले के मल्हनी विधानसभा में उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान किया जाना है, जिसके लिए शीतला चौकियां स्थित सब्जी मंडी से पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही हैं. 126 बसों से 554 मतदेय स्थल के लिए 554 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई हैं. पोलिंग पार्टियां रवाना करते समय कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए 4 हेल्पडेस्क गेट पर एवं 2 मंडियों पर बनाए गए. सभी पीठासीन अधिकारी पोलिंग पार्टियां अपने बूथ पर पहुंच कर तैयार रहेंगे. सुबह 6 बजे मॉक पोल होने के बाद 7 बजे चुनाव के मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

जानकारी देते पीठासीन अधिकारी.

जिले के मल्हनी विधानसभा में विधायक पारसनाथ यादव के निधन के बाद उपचुनाव किया जा रहा है. यहां 3 नवंबर को मतदान होना है. मल्हनी के 554 मतदेय स्थल पर 554 पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही हैं. सुरक्षा दृष्टि से 22 सेक्टर मैजिस्ट्रेट 6 जोनल मैजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मास्क, सोशल डिस्टेसिंग एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करना हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया की 238 लोकेशन पर 554 बूथ बनाये गए है. सुरक्षा के दृष्टि से 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट , 6 जोनल मजिस्ट्रेट एवं सीआरपीएफ की टीमें तैनात रहेगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की आयोग ने 80 साल के ऊपर व्यक्तियों को बैलेट पेपर से मतदान करवाने की व्यवस्था की गई है.

एडीएम रामप्रकाश ने बताया कि मल्हनी विधानसभा में 3 नवंबर को किया जाना है, जिसमें पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही हैं. कोविड-19 प्रोटोकाल को देखते हुए गोला बनाया गया.
इसे भी पढ़ें-सपा-बसपा ने कभी मेरा सम्मान नहीं किया: रवि किशन

Last Updated : Nov 3, 2020, 4:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details