जौनपुर:जिले के मल्हनी विधानसभा में उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान किया जाना है, जिसके लिए शीतला चौकियां स्थित सब्जी मंडी से पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही हैं. 126 बसों से 554 मतदेय स्थल के लिए 554 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई हैं. पोलिंग पार्टियां रवाना करते समय कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए 4 हेल्पडेस्क गेट पर एवं 2 मंडियों पर बनाए गए. सभी पीठासीन अधिकारी पोलिंग पार्टियां अपने बूथ पर पहुंच कर तैयार रहेंगे. सुबह 6 बजे मॉक पोल होने के बाद 7 बजे चुनाव के मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
जिले के मल्हनी विधानसभा में विधायक पारसनाथ यादव के निधन के बाद उपचुनाव किया जा रहा है. यहां 3 नवंबर को मतदान होना है. मल्हनी के 554 मतदेय स्थल पर 554 पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही हैं. सुरक्षा दृष्टि से 22 सेक्टर मैजिस्ट्रेट 6 जोनल मैजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मास्क, सोशल डिस्टेसिंग एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करना हैं.